गाजीपुर जिला स्वास्थ्य समिति की राइफल क्लब सभागार में शुक्रवार को हुई बैंठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान पात्र लाभार्थी परिवारों को गोल्डेन कार्ड तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा कार्यक्रम/जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकारण एवं अन्य बिदुओं पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के प्रसव के संबंध में जानकारी ली, जिसमें रेवतीपुर, गोड़उर, बिरनो तथा कासिमाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर संस्थागत प्रसव में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एमओवाईसी को सचेष्ट किया।
डीएम ने प्रसव उपरांत लाभार्थियों व आशाओं को दिए जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के संबंध में सुभाखरपुर एवं बिरनो स्वास्थ्य केंद्र पर भुगतान की प्रतिशतता कम होने पर नाराजगी व्यक्त जताई। निर्देश दिया कि जिन-जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर जेएसवाई भुगतान लंबित है उसका तत्काल निस्तारण कराते हुए भुगतान करें। निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए बराबर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत जनपद में बनाए गए गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली। प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार को शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जनपद के सभी कोटेदारों को सूचित करते हुए सस्ते गल्ले की दुकानों पर कैंप के माध्यम से सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
यह हिदायत दी कि कोई भी अन्त्योदय कार्ड धारक गोल्डेन कार्ड से वंचित न रहे। इसके लिए 1144 ग्राम पंचायतों में चयनित कम्प्यूटर आपरेटर एवं आशा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इसमें सहयोग करेंगे। कोविड-19 टीकाकरण में जिलाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी टीकाकरण होते हैं उसकी प्रतिदिन पोर्टल पर आनफीडिग अवश्य कराई जाए। उन्होंने कासिमाबाद में बन रहे आक्सीजन प्लांट की समीक्षा की तथा अगले पांच दिनों में पूर्ण कराते हुए उद्घाटन कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एनएचएम डा. केके वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा व सभी एमओवाईसी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।