दीपावली पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के मद्देनजर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व फूड इंस्पेक्टर नेहा त्रिपाठी की टीम ने गुरुवार को नगर की छह दुकानों की जांच की। नगर व शहाबगंज बस स्टैंड के पास से आधा दर्जन किराना व मिष्ठान की दुकानों से सैंपल लिए। अचानक छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मच गई। लोग दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
सहदुल्लापुर स्थित किराना समेत कई दुकानों से अधिकारियों ने बेसन, हल्दी, ब्रेड, तेल व अन्य खाद्य सामग्रियों के ब्रांड व शुद्धता के बारे में जानकारी ली। खुला वह घटिया किस्म के खाद्य सामग्री बिक्री न करने की हिदायत दी। एक दुकान से हल्दी, तीसी के तेल, पापड़, सेवईं चार नमूने एकत्र किए। वहीं शहाबगंज बस स्टैंड के पास से मिष्ठान की दुकान से दो नमूने लिए गए। दुकानदारों को बताया कि नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जांच में नमूने फेल मिले तो जुर्माना भरना होगा।