गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिथरिया मोड़ के समीप बेकाबू बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
बिथरिया गांव निवासी संजय गिरी (42) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार देर शाम पुत्री नेहा की साइकिल बनवाने के बाद बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहा था। बिथरिया मोड़ के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार संजय गिरी गंभीर रूप से घायल हो या। परिजन उसे उपचार के लिए आजमगढ़ ले गए।
जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पत्नी कुसुम देवी, मां दुलारी देवी, बेटा अंकित और बेटी नेहा के बिलखने से सन्नाटा पसर गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आजमगढ़ के रहने वाले बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया है।