गाजीपुर जिले में सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने गुरुवार को विकास खंड करंडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने कहा कि योगी सरकार नारी सशक्तिकरण के दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं जिसके चलते प्रदेश में महिला और लड़कियों की स्थिति में बदलाव आया है।
योगी सरकार ने बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है। योगी सरकार ने ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढा़या है। इस अवसर पर डीपीओ दिलीप पांडेय, बीडीओ शांति देवी, एडीओ रमेश गुप्ता, मुख्य सेविका रीता सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षय लाल गुप्ता, अशोक सिंह, गिरी बाबा, अनूप खरवार आदि लोग मौजूद थे।