उत्तर प्रदेश सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डा संगीता बलवंत का मंत्री बनने के बाद आज पहली बार गोड़ा गाँव मे नागरिक अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप लोगों के स्नेह सहयोग आशीर्वाद का मै सम्मान करते हुए आप सभी के हर दुख सुख मे सदैव साथ हूँ।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सरकार का यह उद्देश्य है की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को आसानी से मिले इसके लिए सरकार ने योजनाओं को पारदर्शिता के साथ सुगमता से संचालित कर रही है।उन्होंने जनसुनवाई करते हुए ग्राम प्रधान अनिता देवी एवं अन्य के द्वारा प्रस्तवित समस्याओं, कार्यों का हर संभव मौके पर अधिकारियों से बात कर समाधान कराया।
इस अवसर मा मंत्री डा संगीता बलवंत का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल राय एवं संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिंद,मुरली कुशवाहा, संजय विंद, महावीर बिंद,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश बिंद,राकेश पासवान, भागवत यादव,शकुंतला देवी,अनुप कुमार प्रधान, नन्दू पासी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।