प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। ये सभी मेडिकल कॉलेज अलग-अलग जिलों में स्थापित हैं। जिसमें पूर्वांचल के जौनपुर, गाजीपुर और मिर्जापुर जिले भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
पूर्वांचल के तीनो जिले में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इस मौके पर जिलों के तमाम आला अधिकारी और नेता मौजूद रहे। जौनपुर के सिद्दीकपुर स्थित उमानाथ सिंह स्वशासित राज्य मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण हुआ तो कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ रही।
27 सितंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर करीब 554 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से कक्षा संचालन की अनुमति मिल गई है। अभी एमबीबीएस प्रथम बैच की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। उम्मीद है कि इसी साल सौ सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
गाजीपुर में 220 करोड़ की लागत से बना मेडिकल कॉलेज
गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर रूम में ही लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। वर्ष 2019 में जनपद को उच्चस्तरीय एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए नगर के आरटीआई मैदान में करीब 24 एकड़ में 220 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ था। एमबीबीएस के 100 सीटों वाले इस कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ विभिन्न विधाओं के आचार्य, सहायक आचार्य एवं सह आचार्य के साथ जूनियर डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है।
मिर्जापुर
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिर्जापुर के लिए सोमवार का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। पिपराडाड़ में बने मेडिकल कॉलेज का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से वर्चुअल तौर पर उद्घाटन कर दिया। मेडिकल कॉलेज के नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से मान्यता मिल गई है।
नवंबर के बाद से 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य भी शुरू हो सकेगा। मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट डाक्टर नियुक्त हो गए हैं। कॉलेज में 21 विभाग हैं। इसमें आचार्य और सहायक आचार्य एमबीबीएस के छात्रों को पढ़ाएंगे।