Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर छात्र चलाएंगे ट्विटर अभियान

गाजीपुर पीजी कालेज के छात्र संघ भवन में छात्र नेताओं की सामूहिक बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें आगामी 31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर होने वाले विश्वविद्यालय स्थापना के लिए ट्विटर अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में इस ट्विटर अभियान के मुहिम को सफल बनाने के लिए जनपदवासियों से अपील किया।

बैठक में पीजी कालेज पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर हम सभी अपनी एकता दिखाते हुए एक साथ एक मंच पर बिना भेदभाव व संगठन से ऊपर उठकर गाजीपुर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर चलने वाले ट्विटर अभियान में जनपदवासियों के समर्थन से एक साथ सुबह 10 बजे से सरकार को गाजीपुर मांगे यूनिवर्सिटी टैग करते हुए ट्वीट करेंगे ताकि हजारों की संख्या में हुए ट्वीट पूरे भारत में ट्रेंडिंग करते हुए सरकार का ध्यान गाजीपुर की तरफ करें। 

इस मौके पर पंकज उपाध्याय, डा. समीर सिंह,पप्पू प्रजापति, राकेश यादव, सत्यपाल यादव, आशुतोष मिश्रा, अमरजीत यादव, उजाला जायसवाल, सुधांशु तिवारी, बृजेश सिंह, सुरेश मौर्या, प्रशांत यादव, रोहित खरवार, राहुल जरगो, राजन यादव, प्रवीण पाण्डेय, आनन्द यादव, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, विवेक आर्य, राहुल ठाकुर, रविकांत यादव, अजय यादव, कमलेश यादव, शैलेश यादव, निखिल भारती, सौरव यादव, राजदीप रावत, किशन यादव, जितेंद्र राय,आशुतोष नवल, अभिमन्यु कुमार, राहुल गुप्ता, सुमित शर्मा, अभय विश्वकर्मा, शिवम सिंह, सोनू कुमार, शिवम पाल, रघुराज प्रताप सिंह, अभिषेक पांडेय, अंकित यादव, सुशील गहलोत, सुजीत कुमार, अभिषेक द्विवेदी, विशाल सिंह, रोहित सिंह, पीयूष बिंद, अरुण कुमार, रूद्रमणी त्रिपाठी, अनुराग सिंह, शिवम उपाध्याय सहित सैकड़ों छात्र नेता मौजूद रहें। अध्यक्षता अनुज कुमार भारती तथा संचालन महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad