दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर रेल प्रशासन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। यहां करीब दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए शौचालय पर आज भी ताला लटका हुआ है। इससे स्वच्छता अभियान पर सवाल उठ रहे हैं।
रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाता है, लेकिन भदौरा रेलवे स्टेशन के हालात देखकर लगता नहीं कि रेलवे स्वच्छता के मामले में गंभीर है। यहां पर सफाई का टेंडर भी नहीं हो रहा है और नवनिर्मित शौचालय पर भी ताला लटक रहा है। इस स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन शौचालय को लेकर परेशानी झेलते हैं।
दैनिक यात्री दीपचंद उपाध्याय, जियाउद्दीन खां, बनारसी, अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र व सुभाष आदि का कहना है कि भदौरा महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार है। सेवराई तहसील मुख्यालय होने के बावजूद स्टेशन पर शौचालय का अभाव बड़ी परेशानी बयां करता है। यात्रियों की मानें तो सुरक्षा प्रबंधों के लिहाज से भी यह स्टेशन असुरक्षित है।