पुलिस ने शनिवार को गोवध के लिए ले जाये जा रहे सात पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जानकारी के अनुसार रजादी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्रनाथ सिंह अपने हमराहियों के साथ भोर में भ्रमण पर थे, तभी मुखबीर से सूचना मिली कि सौरम गांव से होकर पशु तस्कर पशुओं को लेकर वध के लिए बिहार बेचने ले जा रहे हैं।
इसपर चौकी इंचार्ज ने हमराहियों सहित सौरम गांव के पास घेराबंदी कर दी। यह देख दोनों तस्कर वहां से पशुओं को छोड़ भागने लगे। तभी पुलिस ने दौड़ाकर सौरम गांव के बेहफी जंगी इंटर कालेज के पास शनिवार की भोर करीब 3:55 बजे तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों के पास से चार गाय व तीन बछड़ा बरामद किया गया है। सभी को थाना ले आया गया।
जहां पूछताछ तस्करों ने अपना नाम व पता लक्ष्मण बिन्द निवासी तालेपार बेलहरी थाना खानपुर व राजकुमार यादव निवासी पतरही थाना चंदवक जौनपुर बताया। यह पशु तस्कर पशुओं को खानपुर के रास्ते होते हुए बिहार जा रहे थे। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया दोनों तस्करों को गोवध अधिनियम धारा के तहत जेल भेज दिया गया है।