Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गहमर पुलिस ने रविवार को सायर पुलिया के पास से दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना गहमर पुलिस ने रविवार को सायर पुलिया के पास से 25 पौब्वा ब्ल्यू लाइम देशी शराब एवं 05 बोतल इम्पीरियल ब्ल्यू अग्रेजी शराब व एक अदद मो. साइकिल के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी जमानिया तथा प्रभारी निरीक्षक गहमर के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर सायर पुलिया पर बहद ग्राम सायर थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्तगण श्रीनिवास यादव पुत्र रमाकान्त यादव नि0ग्राम सायर थाना गहमर व कविन्द्र यादव पुत्र रामायन यादव नि0 कासिमपुर थाना इटाढी. 

यह भी पढ़ें: दिलदारनगर में दीपावली को लेकर खेल मैदान में लगेगी दुकानें

जनपद बक्सर बिहार के कब्जे से 25 पौब्वा ब्ल्यू लाइम देशी शराब नाजायज मात्रा प्रति शीशी (200ml) व 05 बोतल इम्पीरियल ब्ल्यू अग्रेजी शराब मात्रा 750 ML नाजायज व एक अदद मो0साइकिल UP61 U 0552 HF DELUX बरामद किया गया। बरामद शुदा मो0 साइकिल को धारा 207 MV ACT मे आनलाइन सीज किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 234/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी के अलावा का0 विपुल पाठक, का0 अंकित सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जंगीपुर: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, मौत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad