गाजीपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। बैरकों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अधिकारी द्वय ने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह शनिवार की सुबह जिला जेल पहुंचे। इससे कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। रसोई में बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। बंदियों को मेन्यू के मुताबिक बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा।
इसके साथ ही अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ वहां तैनात चिकित्सक से दवाइयों एवं इलाज संबंधित जानकारी ली। इसके बाद प्रत्येक बैरकों की गहनता पूर्वक छानबीन भी। हालांकि इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। अधिकारियों ने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की सास ली।