स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में एनसीसी कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार को महाविद्यालय के मैदान में एनसीसी अधिकारी के निर्देशन में सपन्न हुई।
जिसमें 188 छात्र सैनिकों ने भाग लिया। एनसीसी अधिकारी के मौजूदगी में शारीरिक जांच परीक्षा व लिखित परीक्षा सम्पन्न हुआ। जिनमें से करीब 50 कैडेटों का चयन किया गया। लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है, जो भारतीय सेना की द्वितीय रेखा है। जो समय-समय पर देश के लिए सैन्य ऑफिसर एवं जवान देता है।
उक्त मौके पर एडिएम आफिसर तरूण खन्ना, सुबेदार लखबीर सिंह, नायब सुबेदार जे प्रधान, एससीसी आफिसर रामजी प्रसाद, हवलदार जसपाल सिंह, हवलदार राकेश तमंग, हवलदार पंचा राय, राजेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार, लाल बिहारी, सीनियर कैडेट सचिन यादव, आनन्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे।