गाजीपुर शहर के लंका स्थित नवकापुरा मुहल्ले की एक गली में बिजली केबिल के लटकने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस केबिल को लंबे समय से इसी तरह लगाकर छोड़ दिया गया है। अभी तक उससे उपभोक्ताओं को कनेकक्शन तक नहीं दिया गया है। करीब तीस मीटर तक मोटा बिजली का केबिल गली के बीचोबीच काफी दिनों से लटकते हुए छोड़ दिया गया है। यहां रहने वाले लोग स्वयं का तार खरीदकर दूर से बिजली कनेक्शन लेकर काम चला रहे हैं। ऐसे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
मुहल्लेवासियों ने बताया कि यहां बंच कंडक्टर वायर (बिजली केबिल) लगाया गया था, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। पर इस वायर को लगाने के बाद आज तक इससे किसी को कनेक्शन नहीं दिया गया। और तो और इससे पहले के लगे तार को भी हटा दिया गया। यहां रहने वाले लोग किसी तरह दूर से स्वयं के पैसे से तार खरीदकर बिजली का कनेक्शन लेकर काम चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिलदारनगर में दीपावली को लेकर खेल मैदान में लगेगी दुकानें
जब बिजली विभाग के अधिकारियों से केवल से कनेक्शन दिये जाने की बात की जाती है, तो आजकल में उसे ठीक कराकर दिये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक-दो बार यह केबिल गिर भी चुका है, जहां एक-दो लोग चोटिल भी हो चुके हैं। फिर भी किसी तरह उसे ऊपर कर मुहल्ले के लोगों ने रस्सी से बांधकर टिका रखा है।
बिजली विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा मुहल्लेवासी भोग रहे हैं। जबकि यह केबिल मुहल्ले के लोगों को बिजली कनेक्शन देने के लिए लगाया गया था, पर अभी तक इससे उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं दिया जा सका है।