आगामी त्योहारों को देखते हुए मुंबई और दिल्ली से गाजीपुर आने वाली समस्त ट्रेनों में आरक्षण मिलना यात्रियों के लिए खासा चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में पूर्वांचल के लाखों लाख लोग रोजगार के सिलसिले में रहते हैं।
ऐसे में दिल्ली और मुंबई से छठ पूजा में अपने गांव घर आना उनकी पहली प्राथमिकता होती है। लेकिन रेलवे आरक्षण के लिए अधिकृत वेबसाइट आईआरसीटीसी के आंकड़े बताते हैं कि मुंबई दिल्ली से गाजीपुर आने वाले यात्रियों को आरक्षण को लेकर सासा जद्दोजहद करना पड़ेगा। वर्तमान समय में दिल्ली से आने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस एवं बांद्रा एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग लिस्ट वेबसाइट पर देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े: