चंदासी कोयला मंडी क्षतिग्रस्त मार्ग के अलावा धूल उड़ने से आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। वही इससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। व्यापारियों की शिकायत पर सोमवार की सुबह कोयला मंडी में चेयरमैन संतोष खरवार पहुंचे और सफाईकर्मियों की मदद से सफाई कराया।
एशिया की सबसे महत्पूर्ण चंदासी कोयला मंडी उपेक्षा का शिकार है। वही कोयला मंडी से लाखों का राजस्व भी सरकार को मिलता है। लेकिन सुविधा के नाम क्षतिग्रस्त मार्ग व धूल भरा मार्ग है। जबकि उक्त मार्ग से सैकड़ों सवारी वाहन, स्कूल बस, ट्रक, एंबुलेंस आदि आवागमन करते है। इस दौरान चंदसाी से गुजरने वाले लोग धूल से बेहाल नजर आते है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से व्यापारी कर चुके है। लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकला।
सोमवार की सुबह समुचित सफाई कराने के लिए नगर पालिका चैयरमैन संतोष खरवार पहुंचे। इस क्रम में सफाईकर्मियों से सफाई कराया। इसमें पूर्व सभासद आलोक सिंह, मंडी अध्यक्ष धर्मराज यादव, कोषाध्यक्ष कैलाश पौद्दार देशदीप मित्तल ,आनंद तोदी, आलोक सिंह,राकेशकांत राय, नियाज खान, हाजी सिराजुद्दीन ,अब्दुल हमीद ,नारायण सिंह यादव, संजय सिंह, राकेश मौर्या, अजय गुप्ता आदि ने सफाई के पहल को सराहा।