दानापुर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त जेम्स पाल किंडो ने गुरुवार को स्थानीय आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया। इसके बाद आयुक्त ने थाना के पत्रावली को गहनता पूर्वक देखा और मातहतों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि पटना-डीडीयू रेल खंड पर चेनपुलिंग की घटना की रोकथाम के लिए अप-डाउन के महत्वपूर्ण ट्रेनों में की आरपीएफ एस्कॉर्ट की ड्यूटी लगायी जा रही है। इसकी निगरानी विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा बराबर किया जा रहा है। इसके अलावा चेनपुलिंग की रोकथाम के लिए रेल लाइन के समीप गांवों में जाकर चैन पुलिंग पर होने वाले नुकसान के विषय में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: गाजीपुर लंका मैदान में दीपावली मेले मे लगेंगी 400 दुकानें, प्रशासन तैयार
सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन के साथ अप व डाउन प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर सीसी टीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजी गयी है। इससे अपराध व अपराधियों पर नजर रखी जायेगी। इस दौरान आरपीएफ के थाना निरीक्षक बालगंगाधर, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान सहित अन्य अधिकारी मौजद रहे।
यह भी पढ़े: दीपावली पर गाजीपुर लंका मैदान में लगेगी रेहड़ी-पटरी की दुकानेंः DM