अनुष्का कुमारी ने जेईई एडवांस में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। घोषित परिणाम में क्षेत्र के एक स्कूल की इस छात्रा ने इतिहास रच दिया। बिना कोचिंग ट्यूशन के प्रथम प्रयास में यह सफलता मिलने पर स्कूल सहित शुभचिंतकों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।
जेईई एडवांस परीक्षा में उन्हें 2806 वां रैंक हासिल हुआ है। अनुष्का के पिता डा. अरुण कुमार हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष के पद पर 2006 से सेवारत हैं और सुनीता देवी कुशल गृहिणी हैं।
अनुष्का के दादा राजाराम शास्त्री सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। छात्रा ने क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कक्षा पांच से कक्षा 12 वीं की शिक्षा संस्थागत छात्रा के रूप में अध्ययन करते हुए बिना किसी अतिरिक्त सहयोग के हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, दादा-दादी माता-पिता को दी।