गाजीपुर जिले में 29 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर साढ़े 11 बजे समाप्त हुई। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहें। पीसीएस प्री की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें सुबह की पाली में 6387 उपस्थित रहें व 6765 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही जिला प्रशासन अर्लट रहा। परीक्षार्थियों को केंद्रों पर पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इसे लेकर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहें। वहीं परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एडीएम अरूण कुमार सिंह प्रथम व एसडीएम केंद्रों के निरीक्षण में जुटे रहें। केंद्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट कक्षों में परीक्षा दे रहें अभ्यर्थियों पर निगरानी रखे थे।
परीक्षा को सकुशल संपन्न करायी गयी। सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रहें थे। केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षों में प्रवेश दिया गया। डीआईओएस डा. ओपी राय ने बताया कि पहली पाली में 13 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 6 हजार 387 उपस्थित व 6765 अनुपस्थित रहें।
6835 अभ्यर्थी दूसरी पाली रहें अनुपस्थित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली में 13 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें छह हजार 6387 उपस्थित व 6835 अनुपस्थित रहें। दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गयी है। परीक्षा में कठिन सवाल पूछे जाने से के कारण परीक्षार्थी उलझे रहे।