Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विघ्न डालने का प्रयास करने वाले BHU के दो छात्र निलंबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 जुलाई को बीएचयू के आयोजित कार्यक्रम में विघ्न डालने के प्रयास करने वाले दो छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ पहले से ही लंका थाने में एफआइआर दर्ज है। इस मामले की काफी समय से जांच जारी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आखिरकार लंबे समय कर प्रक्रिया पूर्ण कर विवि प्रशासन ने रिपोर्ट के आधार पर उनको निलंबित करने की कार्रवाई आखिरकार पूर्ण कर ली। इस प्रकरण को लेकर काफी गहमागहमी भी परिसर में छात्रों के बीच बनी रही। 

माना जा रहा है कि यह कार्रवाई होने के बाद अब दोबारा परिसर में इस प्रकरण को लेकर सुगबुगाहट हो सकती है। ऐसे में विवि प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के छात्रों के एक्‍शन को लेकर भी तैयारियों पर मंथन किया गया है। वहीं शनिवार को परिसर में इस बात की चर्चा बनी रही और रविवार को अवकाश होने की वजह से परिसर में शांति बनी रहने की ही उम्‍मीद जताई गई है।

प्रधानमंत्री काशी सहित पूर्वांचलवासियों को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देने 15 जुलाई को बनारस आए थे। बीएचयू में आयोजित जनसभा के दौरान राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ छात्रों ने उत्पात मचाने की योजना बनाई थी। हालांकि पुलिस ने उनकी मंसूबों पर पानी फेरते हुए छह को पहले ही उठा लिया। इसमें से चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोप है कि इसमें से दो छात्र बीएचयू के भी थे, जो परिसर स्थित अकेलवा बाबा मंदिर के पास पकडे गए थे।

इस बाबत प्रशासन का कहना है कि इस मामले की बीएचयू प्रशासन ने जांच समिति गठित की थी। जांच में दोनों छात्र प्रथम दृष्टतया दोषी पाए गए। इसके बाद सामाजिक विज्ञान संकाय के आशुतोष कुमार व अमरेंद्र प्रताप को विश्वविद्यालय व हास्टल से निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई से उन छात्रों में खलबली मची है जो राजनीतिक संरक्षण में आए दिन बवाल करते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad