प्रतापगढ़ जनपद के बीजेपी सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता के गाजीपुर जनपद में प्रथम आगमन पर सिधौना, सैदपुर नंदगंज, महाराजगंज, पीजी कालेज चौराहा, विकास भवन चौराहा कचहरी सहित अन्य स्थानों पर समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद ने नगर के मिश्रबाजार स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लंका मैदान में स्थित मैरेज हाल में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कोषाध्यक्ष संगम लाल गुप्ता द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सांसद शामिल हुए। उन्होंने चयनित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज एवं पिछड़ा वर्ग को भागीदारी निश्चित मिलेगी। समाज के लोग जागृत हो जाए और राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कहा कि आप लोग ओमप्रकाश गुप्ता को मजबूत करें, जो अपने समाज के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहते है। उनको अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराए, जिससे वह प्रयास कर इसका समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा समाज को सम्मान देने का काम किया। वैश्य समाज का हित भाजपा में ही है।
पीएम मोदी ने वैश्य समाज के लिए जो किया, उससे मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 2022 के चुनाव में वैश्य समाज पीएम मोदी के साथ रहेगा। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबाषचंद्र गुप्ता, प्रधान विनोद कुमार गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुष्मा गुप्ता, साहू राठौर चेतना समित के कन्हैयालाल गुप्ता, महामंत्री अरुण साहू, जंगबहादुर गुप्ता, मारकंडेय प्रसाद गुप्ता, सह संयोजक अरुण साहू, कन्हैया गुप्ता, विद्युत प्रकाश गुप्ता, जंग बहादुर गुप्ता मारकंडे प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कन्हैया गुप्ता तथा संचालन विष्णु प्रकाश गुप्ता ने किया। अंत ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।