भाजपा बुथ सत्यापन समीक्षा एवं प्रपत्र संकलन बैठक आज शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा की संख्या और संगठन शक्ति के बल पर भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है जो राष्ट्रीय एकता अखंडता तथा सम्मान, स्वाभिमान के साथ सेवा समर्पित राजनीति करते हुए आम जनता का विश्वास प्राप्त किया है। बैठक मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने 34 संगठन मंडलों मे 575 शक्ति केन्द्रों के 2949 बूथों के सत्यापन की समिक्षा करते हुए बताया की अब तक प्राप्त प्रपत्रो के आधार पर भाजपा गाजीपुर के कार्यकर्ताओं का सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा की पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पुर्ती मे भाजपा गाजीपुर ने सदैव बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए उसे सफल किया है। उन्होंने बताया की 5 सितंबर को जखनिया विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मर्दानपुर, सादात मे 9 सितंबर को जमानिया विधानसभा का चंदन तिवारी का फार्म हाउस किशुनिपुर दिलदारनगर में, 7 सितंबर को जहुराबाद का संत लखन दास महाविद्यालय मरदह मे, 11 सितंबर को सैदपुर विधानसभा का आदर्श इंटर कॉलेज सियांवा भीतरी, 12 सितंबर को गाजीपुर सदर रॉयल पैलेस बंशी बाजार मे, 18 सितंबर को जंगीपुर विधानसभा का रामनरेश जी के दुकान खालिसपुर तलिया 19 सितंबर को मोहम्मदाबाद विधानसभा का शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद मे आयोजित किया गया है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया। बैठक मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा जहुराबाद विधान सभा प्रभारी इंद्र कुमार, मोहम्मदाबाद विधानसभा प्रभारी जय सिंह पाल सैदपुर विधानसभा प्रभारी सुनील जैन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह दयाशंकर पांडेय अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी, अच्छे लाल गुप्ता, रमेश सिंह पप्पू,सरोज मिश्रा, रुद्रा पांडेय, किरन सिंह,शीला सोनकर, नीतू जायसवाल,रंजू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी उपस्थित रहे।