कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर नहर के पास से बुधवार की शाम पुलिस ने तीन तस्करों को आटो से प्रतिबंधित मांस ले जाते समय दबोचा। पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को तीनों का चालान कर दिया। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आटो से कुछ लोग प्रतिबंधित मांस ले कर जा रहे हैं।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामनेवास पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग करने लगे। इस दौरान आ रहे एक ऑटो को पुलिस ने रोकवाया। तलाशी में उसमें रखा 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर आई। थाना प्रभारी रामनेवास ने बताया कि आटो में तीन तस्कर दिलशाद निवासी चौधरी मुहल्ला, इमरान खान निवासी रकसहां और इम्तियाज कुरैशी निवासी बुद्धिपुर प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे थे। आटो सीजकर मुकदमा दर्जकर तीनों का चालान कर दिया गया।