कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा युसुफपुर में शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे तीन बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इनमें से शुभम (6) पुत्र रामाशीष निवासी युसुफपुर, अनीस पुत्र आदित्य निवासी हलधरपुर थाना क्षेत्र के तरनी गांव और अरुण (3) पुत्र अनिल निवासी हलधरपुर थाना के पहसा निवासी शौच के लिए गए हुए थे। इसी बीच एक का पैर पानी से भरे गड्ढे में फिसल गया। उसको बचाने में दोनों बच्चे पानी के अंदर चले गए।
इस दौरान उनको डूबते हुए लोगों ने देख लिया। गड्ढे में गिरते हुए जब तक वह तीनों को बचा पाते तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं जानकारी होने के बाद घरवाले सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और किशोरों को घर ले लाये। वहीं एक ही घर के तीनों पुत्रों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ कर बच्चों के मौत और वजहों की पड़ताल की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक के बाद एक तीनों बच्चों के गड्ढे में डूबने से मौत की बात सामने आई है। परिजनों से बातचीत कर संबंधित मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में पसरा मातम : एक साथ तीन बच्चों की डूबने से मौत होने की वजह से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने बताया कि सुबह बच्चे निकले तो अंदाजा ही नहीं था कि ऐसी दुर्घटना हो सकती है। वहीं परिवार के तीन बच्चों की मौत होने से मानो परिवार पर वज्रपात हो गया है। सुबह से ही सभी का रो रोकर बुरा हाल है तो वहीं उस घड़ी को कोस रहे थे जब बच्चे घर से निकले थे।
ईंट भट्ठे के पास गड्ढा : ईंट पाथने के लिए एक गड्ढे से लंबे समय से मिट्टी निकाली जा रही थी। गहरा हो जाने की वजह से वहां बरसात में पानी भर गया और उसी में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।