गहमर थाना की बारा चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह को शनिवार की सुबह एक तस्कर थाना क्षेत्र के भतौरा तिराहा के पास शराब व गांजा के साथ पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा और 90 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम परमेश्वर उर्फ चीनी पुत्र छबीला चौधरी निवासी सिकरौल थाना राजपुर बक्सर बिहार बताया। कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक तस्कर को गांजा व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया गया है।