गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायंसदकर गांव के पास शुक्रवार की देर रात साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया।
उसे उपचार के लिए मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबरापार गांव निवासी अरविंद यादव(32) अपनी मां की आंख बनवाने के लिए शादियाबाद आया था। शादियाबाद अस्पताल में मां को भर्ती करने के बाद वह वापस घर जा रहा था।
सरायंसदकर गांव के पास पहुचा ही था कि अचानक सायकिल सवार सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे उसके सर में गंभीर चोटें आई।
घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की सहायता से उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।