किशोरों में मोबाइल पर गेम खेलने की लत ऐसी लग रही कि इसके चक्कर में जान भी चली जा रही है। ऐसा ही मामला रविवार की सुबह सामने आया। सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव निवासी गब्बर गोड़ के 14 वर्षीय पुत्र जीतू शनिवार की रात रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जीतू शनिवार की रात साथियों के साथ टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गया था। साथी दूसरी तरफ शौच करने के लिए चले गए तो वह रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर पबजी गेम खेलने लगा। इसी दौरान वह डूबकर हेडफोन लगाकर पबजी खेल रहा था कि इसी दौरान कब ट्रेन आ गई उसे पता ही नहीं चला। साथ गए लोगों के अनुसार ट्रेन कब आ गई पता ही नहीं चला। कान में हेडफोन लगाए होने की वजह से ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। इसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं साथ गए साथियों ने सोचा कि वह वापस घर चला गया होगा और सभी वापस अपने घर की ओर लौट गए। रात में जीतू के घर न आने से परेशान स्वजन रात भर उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो पटरी के पास जीतू का क्षत-विक्षत शव देखकर दंग रह गए। तत्काल इसकी सूचना परिवारवालों को दी। स्वजन भी जानकारी होने के बाद मौके पर रोते- बिलखते पहुंच गए। किशोर की नादानी पर स्वजनों के साथ गांव के लोग अफसोस जता रहे हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।