स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात गश्त के दौरान सरसेना मऊ जनपद के बार्डर पर बाइक सवार दो अंतरजनपदीय लुटेरों को तमंचे के साथ दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की पांच बाइकें बरामद कीं। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम निलेश सिंह उर्फ भागेलू निवासी गोवर्धनपुर व राहुल बासफोर निवासी रासेपुर थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ बताया। निलेश सिंह के पास पुलिस ने एक तमंचा व एक जिदा कारतूस बरामद किया। इसके खिलाफ वाहन लूट व चोरी के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट व राहुल के खिलाफ वाहन चोरी व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद पांचों वाहनों में फर्जी नंबर लगा पाया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज तिवारी, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार पांडेय, अवधेश राय, राजेश कुमार, रंजीत सिंह, विवेक पांडेय, आशुतोष कुमार तथा आदित्य यादव रहे।