Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गंगा में आई बाढ़ से फसल की बर्बादी का सर्वे करने नहीं आए अधिकारी

गंगा में आई बाढ़ से सब्जी व केला की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों को अब आगे की खेती की चिता सताने लगी है। फसल मुआवजा के लिए अब तक विभाग की ओर से सर्वे नहीं कराया गया। किसान मुआवजा की आस लगाए हैं।

क्षेत्र के हसनपुरा, रेवतीपुर, नगदिलपुर, वीरऊपुर, अठहठा, गोपालपुर, खरसेनचक, कल्याणपुर, रामपुर, टौंगा, डेढ़गांवा, नरायनापुर, मधुचक, तिलवां के किसानों का धान, केला, ज्वार, बाजरा, मिर्च व टमाटर की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में ही फसल सड़ गई है। क्षेत्र के अधिकतर लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। इसी आय से ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अभी तक विभाग ने नुकसान का आकलन नहीं किया है। इसके लिए किसान इंतजार कर रहे हैं। अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो आगे की खेती करना मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना है कि हर वर्ष बाढ़ से फसल बर्बाद हो जाती है। इस बार अगर मुआवजा मिल जाता तो काफी सहूलियत होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad