स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर आगामी जनपद व ब्लाक स्तरीय होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर शिक्षक प्रतिनिधियों व खेल शिक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान ब्लाक के विद्यालयों के बच्चों की अच्छी भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि प्रतिभाग करने वाले बच्चे यूनिफार्म में होंगे। सभी शंकुल क्षेत्र के विद्यालयों का अलग-अलग झंडा होगा।
इसके लिए स्काउट व शारीरिक शिक्षक बच्चों की तैयारी कराने में लग जाएं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में जरूरी है। इसको निखारने के लिए खेल जरूरी है। ब्लाक को हमें अच्छी तरह भागीदारी कर अच्छे अंक पर लाना है। इसके लिए सभी विद्यालयों के शिक्षकों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी। बच्चों को तैयारी करना, उनके लिए भोजन व नाश्ता का प्रबंध करना यह सभी की जिम्मेदारी है। इसमें खो-खो, दौड़, कबड्डी, सामूहिक गायन, नित्य प्रतियोगिता की टीम की भागीदारी होनी चाहिए।
इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पूर्व में जो विद्यालय की टीम प्रतिभाग की है, उसे और बेहतर तरीके से तैयार कराएं। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी, प्रेम उपाध्याय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजय राय, प्रवीण शुक्ला, कृष्णानंद राय, प्रफुल्ल कुमार राय, संत कुमार, उस्मान अंसारी, मुस्ताक आदि थे।