गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के घोघवा में शनिवार की शाम ट्रेन से कटकर गोपालापुर निवासी प्रदीप यादव उम्र 18 वर्ष की मौत हो गई। वह मोबाइल से बात करते हुए औड़िहार जौनपुर रेल लाइन पर फरीदहां से टहलते हुए घोघवा तक जा रहा था। उसी समय औड़िहार से जौनपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर से वह पटरी पर बैठकर बात करने के अलावा रह-रहकर टहल भी रहा था। वह बात करने में इस कदर तल्लीन रहा कि पीछे से आ रही मौत का पता तक नहीं चल पाया।
ऐसे में लापरवाही की कीमत अपनी जान गवांकर चुकानी पड़ गई। ट्रेन प्रदीप के शरीर को कमर से दो टुकड़ों में काटती हुई आगे निकल गई। मां गिरिजा देवी सहित दोनों बहनें दहाड़े मारकर रोते हुए प्रदीप का शव टटोलने लगीं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर प्रदीप इंटरमीडिएट के बाद आइटीआइ कर रहा था। खेलकूद में माहिर होने के साथ ही प्रदीप काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का युवक था।