हाईकोर्ट प्रयागराज के आदेश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कासिमाबाद तहसील स्थिति सुकहां गांव में विवादित तालाब की पैमाइश कराई। डीएम के खुद पैमाइश कराने पहुंचने पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
पैमाइश के दौरान तालाब की भूमि पूरी मौके पर पाई गई। इसमें एक मंदिर आधा-अधूरा बना हुआ था। तालाब के किनारे कुछ निर्माण कराए गए थे, लेकिन वह तालाब पर अतिक्रमण नहीं था। किनारे ग्राम समाज की भी भूमि थी, जिसे 50 वर्ष पहले किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पट्टा किया गया था। इसके अलावा और भी कई लोगों का पट्टा है। इसमें से अधिकतर अपनी भूमि पर काबिज भी हैं।
पैमाइश कराने के बाद जिलाधिकारी ब्लाक सभागार पहुंचे और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ तालाब संबधी पत्रावली तैयार कराते रहे। देर शाम तक जिलाधिकारी ब्लाक सभागार में मौजूद रहे। इस मौके अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, तहसीलदार डा. विराग पांडेय, नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया व कानूनगो भोला शंकर राय आदि मौजूद रहे।