बहुजन समाज पार्टी विधानसभा की समीक्षा बैठक गुरुवार को नागा बाबा हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई। मुख्य अतिथि वाराणसी सेक्टर प्रभारी रामदेव भारती ने आह्वान किया कि विधान सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारियों में लग जाएं। जल्द से जल्द बूथ कमेटियों का गठन कर उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसे प्रदेश संगठन तक भेजा जा सके।
कहा कि आप सभी गांव गांव जाकर प्रदेश में चार बार के बसपा शासन के दौरान हुए कार्यों से लोगों को अवगत कराएं। कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के बाद बसपा का सरकार बनना तय है। माधवेंद्र राय ने कहा कि वे पार्टी को आगे बढ़ाने में हरसंभव प्रयास करेंगे। कहा कि अवसरवादी लोगों के पार्टी छोड़ने से कुछ नुकसान होने वाला नहीं है। आगामी विधान सभा चुनाव में बसपा का जीतना तय है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, अंगद कुशवाहा, हरेराम, डा. संतोष चौधरी, डा. इसरार, अलगू कुशवाहा, सुरेश राम, नंदलाल, शिवकुमार, मुद्रिका राम आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती व संचालन संजय सिद्धार्थ ने किया।