जमानियां कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर मोड़ से नई बाजार जाने वाले रास्ते से पुलिस ने आज बुधवार को एक अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर स्टेशन चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ भ्रमणशील थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश नई बाजार की तरफ जा रहा है। उसके पास असलहा भी मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही युवक की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश क्षेत्र के बरुइन निवासी प्रमोद सिंह है। यह पहले से ही कई धाराओं में वांछित है। संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर दिया गया।