Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जिले में जिलाधिकारी ने किया उत्पाद जूट वाल हैंगिग प्रदर्शनी का उद्घाटन

गाजीपुर जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद के चयनित उत्पाद जूट वाल हैंगिग को प्रोत्साहन देने तथा इसके विपणन हेतु जनपद मुख्यालय पर व्यवस्था किये जाने क्रम में रायफल क्लब परिसर में प्रदर्शनी सह विक्रय केन्द्र का उद्घाटन आज यानि दिनांक 01.09.2021 को जिलाधिकारी एम. पी. सिंह ने फीता काट कर किया। 

इस प्रदर्शनी सह विक्रय केन्द्र में भौगोलिक संकेतक (जी0 आई0) दर्जा प्राप्त उत्पाद जूट वाल हैगिंग को आगामी चार माह तक प्रदर्शित किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति स्टॉल का अवलोकन कर उत्पादो को क्रय कर सकते है तथा मन पसन्द डिजाईन को आर्डर देकर हस्तशिल्पी/उद्यमी से प्राप्त कर सकते है। जूट वाल हैगिग शिल्प जनपद का परम्परागत हस्त शिल्प उद्योग है। जूट वाल हैगिंग उत्पाद का विदेशो में भी निर्यात किया जाता है। 

गाजीपुर जनपद के जूल वाल हैगिंग शिल्प से जुड़े हस्त शिल्पियों/उद्यमियों को अपने उत्पादो की बिक्री करने तथा प्रचार प्रसार बढाने में इस विक्रय केन्द्र के माध्यम से मदद मिलेगी। विक्रय केन्द्र के उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रभारी उपायुक्त उद्योग,जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एंव अन्य विभागीय कर्मचारीगण, हस्त शिल्पी वसीम अकरम,साहिल अंसारी,मीडियाकर्मी तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad