जमानिया कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर गांव में दो नकाबपोशों ने एक महिला की आंख में मिर्ची का पाउडर डाल कर उसकी सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटाबर खुर्द गांव की रहने वाली देवंती देवी अपने घर में अकेले रहती है। खाना खाने के बाद वह बरामदे में सो गई।
गुरुवार देर रात करीब 12 बजे दो नकाबपोश मकान की दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। घर में किसी के आने की आहट सुनकर महिला की नींद खुल गई। जैसे ही महिला उठी कि नकाबपोश बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया।
इसके बाद उसके गले से सोने की चेन लूट ली, फिर फरार हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी भाग चुके थे। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।