गंगा में आयी बाढ़ के चलते व पानी घटाव के कारण पक्का घाट की सीढ़ियों पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ है। इसके चलते स्नान करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी पालिका स्तर पर साफ-सफाई के लिये अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
गंगा में आयी बाढ़ के कारण काफी मात्रा में मिट्टी का ढेर पक्का घाट की सीढ़ियों पर लगा है। जहां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच रहे स्नान करने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पालिका स्तर पर साफ-सफाई के लिए कार्रवाई नहीं हुई। इस बारे में मुन्ना पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अमला चौधरी आदि ने पालिका की उदासीनता पर रोष जताया है। कहा कि पालिका अध्यक्ष साफ-सफाई कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पालिका चुनाव में लंबे-लंबे वादे करने वाले अपने वादे को ताख पर रखकर अवैध ढंग से कमाने पर उतारू हैं। इस बावत पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि पक्का घाट की सीढ़ियों की साफ-सफाई के लिए कार्रवाई की जा रही है।