जमानियां थाना क्षेत्र के स्टेशन के करजहीं गांव के पास अप रेल लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत। कई घंटे कवायद के बाद भी उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। रविवार की दोपहर 3:30 बजे करजही गांव के पास अप रेल लाइन पर तेज गति से जा रही ब्रह्मपुत्रा मेल की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बाईपास रेल फाटक के गेटमैन टुनटुन पासवान ने घटना की जानकारी स्टेशन के पैनल रूम में दी। जहां सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची दिलदारनगर जीआरपी शव को कब्जा में लेने के बाद इसकी शिनाख्त में जुटी रही, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। घटनास्थल पर चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।