गाजीपुर जिले में मंगलवार की दोपहर 12 बजे दो बच्चे बेसो नदी में डूब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम सैदपुर से गोताखोरों को बुलाकर तलाश में जुटी है। इधर परिजन नदी के किनारे पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटे थे।
दोस्तों के साथ गए थे नहाने: जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी दिलशाद(12) और कस्बा कोईरी निवासी समीर(11) नदी से कुछ दूरी पर स्थित मदरसा में पढ़ने गए थे। दोपहर 12 बजे छुट्टी होने के बाद दो अन्य साथियों के साथ दोनों बेसो नदी में नहाने गए थे। दिलशाद और समीर नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान दोनों डूबने लगे।
बेसो नदी में डूबते ही दोस्तों ने मचाया शोर: यह देखकर नदी के बाहर बैठे दोनों उसके साथी शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर दोनों बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनकी तलाश में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गोताखोरों को बुलाकर की जा रही तलाश: इसके बाद सैदपुर से गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की की तलाश की जा रही है। नदी में तेज बहाव होने की वजह से गोताखोरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि दोनों बच्चे नहाते समय बेसो नदी में डूब गए हैं। सैदपुर से गोताखोरों को बुलाकर तलाश की जा रही है।