वध के लिए ले जाये जा रहे पांच गोवंश समेत दो पशु तस्करों को गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार की अलसुबह गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक पिकअप और एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद किया। दोनों का चालान भेजते हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी व सीओ सैदपुर के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस ने भिलिहली तिराहा रोड वहद ग्राम पलिवार से अलसुबह 03.15 बजे के लगभग दो पशु तश्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने वालों में सभाजीत उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व. संकठा यादव निवासी इचवल थाना खानपुर एवं मेराज फारूकी पुत्र स्व. जहूर फारूकी निवासी जौहरगंज थाना सैदपुर शामिल रहे।
इनके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी, जिसमें एक बछिया तथा एक पिकअप जिसमें चार गायें लदी थी, को भी बरामद किया। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बहरियाबाद थानाध्यक्ष पन्नेलाल, एसआई इष्टदेव पाण्डेय, एसआई दयाराम गौतम, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव, कांस्टेबल प्रमोद, प्रदीप मौर्य, मनोज यादव, संदीप पटेल, विनोद प्रजापति शामिल रहे।