घर से बाजार में सब्जी लेने गए सैनिक की बिहार के सीमावर्ती गांव में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और गांव से सब रामपुर बाजार गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार में युवक की मौत के बाद कोहराम मचा है।
क्षेत्र के देवल गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद गुप्ता (30) पुत्र बनारसी प्रसाद गुप्ता सेना में कार्यरत थे। वह छुट्टी पर पिछले दिनों अपने गांव देवल आये हुए थे। बरसात के बाद मौसम खुला तो सीमावर्ती जनपद बक्सर जिला के रामपुर में सप्ताहिक सब्जी मंडी से सब्जी लेने के लिए गये हुए थे।
सब्जी लेकर वह घर आ रहे थे कि बिहार के देवल मोड़ के पास पिकअप की चपेट में आ गये, जिसकी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घर पर गांव के लोग जुटे रहे, जो परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।