पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ आजमगढ़ के तत्वावधान में रविवार को नगर के रैदोपुर स्थित एक स्कूल में अंतरजनपदीय पेंचक सिलाट चैंम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतापगढ़, जौनपुर,आजमगढ़,मऊ व अम्बेडकर नगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। रजत पदक विजेताओं में सृस्टि मिश्रा, अनिशा गोंड, अर्पिता राय,स्नेहा, राणा अलेख, उज्जवल , शिवम मौर्या , रणविजय , सौरभ यादव, आर्यवीर सिंह, अर्चित पांडेय, शामिल रहें। वही कांस्य पदक विजेताओं में राजकुमार, तनीष विश्वकर्मा , शिवम यादव, युग गुप्ता, शिवांशी मिश्रा, आंचल पटेल, अन्नू पटेल, पूजा यादव, दिवाकर, किशन चौहान,विकास कुमार, आलोक रंजन, शामिल रहें। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद की तरह खिलाड़ियों को देश का नाम रोशन करने का आह्वान दिया।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अवनीश गिरी, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ के उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, सहायक शासकीय अधिवक्ता विद्याधर श्रीवास्तव, रजनीश कुमार श्रीवास्तव,राजीव प्रताप सिंह ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।