क्षेत्र के खरगसीपुर उर्फ नई बाजार स्थित कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्रीवाल नहीं बनाए जाने से बच्चों की सुरक्षा को खतरा है।
स्कूल तालाब के किनारे पर संचालित हो रहा है। यहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे स्कूल लगने से पहले और लंच एवं छुट्टी के समय तालाब के किनारे पर खेलने पहुंच जाते हैं। बारिश से तालाब लबालब भरा है। इससे बच्चों को हमेशा ही खतरा बना रहता है। सब कुछ जानने के बाद विभाग के अधिकारी बाउंड्रीवाल नहीं करा रहे हैं। कंपोजिट विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या 151 है, लेकिन वर्तमान में विद्यालय कम बच्चे ही पहुंच रहे हैं।
बच्चों को विद्यालय भेजकर परिजन भी चितित रहते हैं कि कहीं बच्चों के साथ कोई हादसा न हो जाय। प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय के बाउंड्रीवाल के लिए पैसा आया था। ग्राम प्रधान चुनाव से पहले नापी भी हुई थी, लेकिन आज तक बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो सका। कई बार उच्चाधिकारियों को इस गंभीर समस्या के प्रति अवगत कराया गया है।