क्षेत्र के पड़ैनिया गांव के कारगिल शहीद रामदुलार यादव का 22वां शहादत दिवस शनिवार को शहीद पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार हृदय नारायण यादव ने ध्वजारोहण कर किया। तत्पश्चात हवन पूजन किया गया। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि इलाके के युवाओं को इस वीर शहीद की शहादत से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
आजादी की लड़ाई व देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहादत देने में जनपद के युवा कभी पीछे नहीं रहे हैं। वीर सपूत रामदुलार यादव ने शहादत देकर देश की सीमा की दुश्मनों से रक्षा की। इस परिवार ने शहीद के सम्मान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढि़यों को सीख मिलती है। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहाए, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, चंदा यादव, रामकृत यादव, रामधारी सिंह यादव, अजय यादव, शहीद के पिता राम नगीना यादव आदि थे। अध्यक्षता सूबेदार हृदय नारायण यादव व संचालन फेकू सिंह यादव ने किया।