गोरखपुर से मुबंई जा रही 5018 अप दादर एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फेल हो जाने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इंदारा जक्शन से दूसरा इंजन आ गया, लेकिन तबतक दादर एक्सप्रेस के ड्राइवर व अन्य सहयोग से इंजन को ठीक कर लिया गया और उसी से ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सादात रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को करीब दस बजे अपने निर्धारित समय से दादर एक्सप्रेस आ कर खड़ी हुई। दो मिनट ठहराव के बाद जब ट्रेन आगे जाने के लिए हुई तो ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देने पर इंदारा जक्शन से दूसरा इंजन सादात के लिए भेजा गया।
ट्रेन के रवाना होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। सबसे ज्यादा परेशान यात्रियों को पेयजल के लिए होना पड़ा क्योंकि सादात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर मात्र एक हैडपंप है। वह भी खराब रहता है। उमस भरी गर्मी से परेशान पानी के लिए प्यासे यात्री स्टेशन के बाहर आ कर हैडपंपों से प्यास बुझाते नजर आए।