Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

रविवार को गाजीपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनी मेजर ध्यानचंद की जयंती

हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिले में विविध आयोजन हुए। नेहरू स्टेडियम में हाकी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों ने मैदान में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हाकी प्रतियोगिता में सात टीमों ने किया प्रतिभाग

गाजीपुर जिला खेल कार्यालय की ओर से 14 वर्ष बालकों की हाकी एवं ओपेन वर्ग बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, गोराबाजार में किया गया। हाकी प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें नेहरू स्टेडियम 'ए' करमपुर, अठगांवा, राधिका देवी इंटर कालेज गोराबाजार, बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर, सिखड़ी नेहरू स्टेडियम 'बी' टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम करमपुर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम गोराबाजार 2-0 से विजयी रहा। स्टेडियम की तरफ से रोहन कुमार ने दो गोल किए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना निदेशक डीआरडी बाल गोविद शुक्ला ने दादा मेजर ध्यान चंद्र का जयघोष करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही व्यक्ति अपने सपनों को साकार करता है। 

ओलिंपिक प्रतियागिता में हमारे देश ने विश्व नाम रोशन किया है। इसमें टेक्निकल टीम के नफीस अहमद हाकी कोच, आसिफ इकबाल, करन कुमार, बृजेश यादव, रवि गुप्ता का काफी सहयोग रह। कार्यक्रम में सुदामा राम, रघुवर यादव, हाकी खिलाड़ी दिनेश यादव, संगीता यादव फुटबाल कोच, संतोष शर्मा, प्रह्लाद राय, राजेश राय, निसार अहमद, आमिर अंसारी, रणजीत यादव, अहमर जमाल, परवेज, इंद्रदेव हाकी प्रशिक्षक करमपुर, राधेश्याम सिंह यादव खो-खो कोच, जैनेंआदि थे। जवाहर लाल यादव उपक्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शत्रुध्न ने जीता सिगल मुकाबला: इसी क्रम में बैडमिटन प्रतियोगिता में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सिगल ग्रुप में शत्रुध्न कुशवाहा ने रिशू को 25-22, 23-25, 21-11 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डबल ग्रुप में संतोष वर्मा व संतोष पटेल को राजेश व प्रमोद की जोड़ी ने 21-70, 21-12 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण परियोजना निदेशक व उपक्रीड़ाधिकारी के संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। इसका संचालन संतोष कुमार वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रह्लाद राय ने किया।

स्काउट दल ने मनाया जन्मदिन: जखनियां क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी में श्रीराम स्काउट दल द्वारा मेजर ध्यानचंद्र का जन्मदिन उल्लास पूर्वक मनाया गया। श्रीराम स्काउट दल के स्काउट मास्टर एवं स्पेशल ओलिंपिक भारत के जिला सचिव संतोष कुशवाहा ने विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया, जिसमें सामान्य बच्चों के साथ-साथ विशिष्ट बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दौड़, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, कूद तथा कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। 1600 मीटर दौड़ में राजबर्धन प्रथम स्थान, दिव्यांशू गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। 

400 मीटर में पवन राजभर प्रथम तथा आदित्य कुमार द्वितीय स्थान, 100 मीटर प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम तथा आयुष प्रजापति द्वितीय स्थान रहे। लंबी कूद में विकास कश्यप प्रथम स्थान तथा ऊंची कूद में जितेंद्र कुमार प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेंक में पीयूष तथा डिस्कस थ्रो में अमित कुमार प्रथम स्थान रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में मनिहारी की टीम प्रथम स्थान पर रही। स्पेशल बच्चों की प्रतियोगिता में स्पेशल बच्चा हरिओम वर्मा ने गोला फेंक में प्रथम तथा ओम सिंह दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक अरविद राय के देखरेख में संपन्न हुआ। कई विद्यालय के बच्चे, शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad