मुहर्रम पर्व के मद्देनजर कोतवाली पुलिस बुधवार की शाम नगर में भ्रमण किया। जहां इमाम चौक का निरीक्षण किया। मुहर्रम की नौंवी तारीख को भी पुलिस अधिकारी हमराहियों के साथ नगर कस्बा बाजार सहित इमाम चौक स्थल का निरीक्षण कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की थी।
मुहर्रम की नौंवी तारीख को इमाम चौकों पर सन्नाटा पसरा रहा। किसी इमाम चौक पर ताजिया नहीं बैठाई गयी। कोविड का हवाला और प्रोटोकाल का पालन करने के लिये जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई, लेकिन ताजिया बनाने और इमाम चौकों पर रखने से भी पुलिस अधिकारियों ने मना कर दिया।