सूबे में योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निश्शुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है, लेकिन सेवराई तहसील क्षेत्र के गांवों की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा, क्योंकि जिला मुख्यालय से सेवराई तहसील के लिए एक भी बस नहीं चलाई जा रही है।
इससे महिलाओं को प्राइवेट वाहन का ही सहारा लेना पड़ेगा। सेवराई तहसील के सेवराई, भदौरा, सतरामगंज बाजार, देवल, अमौरा, दिलदारनगर, रेवतीपुर, करहियां, गहमर, बारा समेत अन्य दर्जनों गांवों की महिलाएं इस तोहफे का लाभ नहीं ले पाएंगी।