चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़िहार गांव के एक गल्ला-आढ़त की दुकान का शटर तोड़ शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 50 बोरी चावल और 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान का टूटा शटर देख कर ग्रामीणों ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, बबुरी कस्बा निवासी बबलू केसरी की गौरिहार बाजार स्थित चंद्रप्रभा नदी के पुल के पास आढ़त की दुकान है। शुक्रवार को दुकान बंद करने के बाद बबलू घर लौट आया और शनिवार को सप्ताहिक बंदी के कारण दुकान पर नहीं गया।
रविवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने दुकान का शटर टूटा देख शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दुकान के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार बबलू को दी। इसके बाद बबलू दुकान पर पहुंच गया।
अंदर जाकर देखने पर गोदाम से पचास बोरी चावल गायब थे और दुकान के दराज को खोल कर चोरों ने पैतीस हजार रूपये भी चुरा लिए थे। इस पर दुकानदार ने घटना की जानकारी बबुरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।