ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर सामाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के बैनर तले दिलदारनगर- ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन पहले की तरह तीन बार चलवाने की मांग को लेकर शनिवार को ताली-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्याल से ताड़ीघाट, दिलदारनगर तक के लगभग 50 किमी क्षेत्रफल के लाखों लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो माह से उक्त ट्रेन केवल प्रतिदिन एक बार शाम को चलने से भारी कठिनाइयों का हवाला देते हुए अनेकों बार पत्र केंद्रीय रेल मंत्री एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को भेजकर ध्यान आकर्षित करने के बाद भी ट्रेन नहीं चलाया गया।
ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक से मांग किया कि एक माह के अंदर ट्रेन प्रतिदिन चालू नहीं हुआ तो अनशन, धरना, आमरण अनशन भी करने को विवश होंगे। इस अवसर पर जनकदेव राय पूर्व प्रधान, अभय नारायण राय, शिवशंकर सिंह पूर्व प्रधान, राजाराम तिवारी, मंटू सिंह, शशिकांत तिवारी, शिवम तिवारी, त्रिलोकीनाथ जायसवाल आदि मौजूद रहे।