माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे दोबारा माता वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेन की शुरुआत करेगा। ट्रेन 04655 गाजीपुर-कटरा स्पेशल 16 जुलाई से चलेगी, 04656 कटरा-गाजीपुर स्पेशल 15 जुलाई से संचालित होगी। ट्रेन 04698 जम्मूतवी-बरौनी अमरनाथ स्पेशल नौ जुलाई और 04697 बरौनी-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी।
रेलवे वाराणसी गरीब रथ स्पेशल सहित कई ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। ट्रेन 04249 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल आठ जुलाई से, जबकि 04250 नौ जुलाई से चलेगी। इसी तरह 04534 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल छह जुलाई से जबकि 04533 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल आठ जुलाई से चलेगी। ट्रेन 04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल सात जुलाई और 04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल आठ जुलाई से चलेगी।
गोमती 11 को निरस्त : दादरी के अजायबपुर रेल सेक्शन पर रेलवे फ्लाई ओवर के लिए गर्डर लगाएगा। इसके चलते 11 जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी। ट्रेन 02570 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल और बिहार संपर्क क्रांति को 11 जुलाई को कानपुर की जगह मुरादाबाद के रास्ते भेजा जाएगा। आनंद विहार - मऊ स्पेशल 20 मिनट तक रोककर चलेगी।